क्या फिर से मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान,अब जल्द होगी तैमूर के बाद घर में दूसरे मेहमान की एंट्री

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। अक्सर ऐसा होता है जब तैमूर की फोटोज आते ही इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो जाती हैं। खैर,हाल ही में करीना कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ खबरों की माने तो शायद यह कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को वेलकम करने वाला है। वैसे तो फैन्स भी करीना से दूसरे बच्चे के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उनसे यह सवाल कई बार पूछा भी गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आई कुछ रिपोट्र्स की माने तो करीना कपूर अपने दूसरे बच्चे को जल्द ही जन्म देने वाली हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस खबर में बताया गया कि अभी यह बात सिर्फ घर के लोगों और कुछ नजदीकी दोस्तों को ही मालूम है। इसके अलावा इस खबर को लेकर यह भी कहा गया लोग बहुत उत्साहित भी हैं। हालांकि अब इन रिपोट्र्स में कितनी सच्चाई है इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। दरअसल एक चौट शो में करीना ने बताया है कि वह और सैफ अपनी फैमिली बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शायद 2 साल बाद वह दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगे। वैसे करीना जब तैमूर के वक्त प्रेग्नेंट हुई थीं तब भी सोशल मीडिया पर केवल उनकी ही चर्चा चलती रहती है और बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान संग दिखाई देंगी। इसके अलावा उन्होंने करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त भी साइन की हुई है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के कई मशहूर स्टार्स उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।