main slideउत्तर प्रदेश

अपने वायदे पर खरा उतरा सिंचाई विभाग, एसडीओ ने किया निरीक्षण !

किशनी- चितायन माइनर में सिल्ट सफाई की मांग को लेकर बुधवार को धरने पर बैठे किसानों को किये वायदे पर सिंचाई विभाग के अधिकारी खरे उतरे। वायदे के अनुसार गुरुवार की दोपहर 12 बजे जेसीबी मशीन से सिल्ट सफाई का काम शुरू होते ही किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बुधवार को मैनपुरी रोड पर चितायन माइनर की पुलिया के निकट गजपुरा, नगरिया, पृथ्वीपुर, गुहियापुर, नगला श्याम व नैगवाँ के तमाम किसान माइनर में सिल्ट सफाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे गये। किसानों के धरने की खबर मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने अधिकारियों से हस्तक्षेप को कहा। अवर अभियंता राजवीर सिंह व अवनीत मिश्रा ने मौके पर जाकर किसानों की समस्या सुनने के बाद एक दिन का मौका माँगा था।

चितायन माइनर में सिल्ट सफाई से किसानों में दौड़ी हर्ष की लहर

गुरुवार की दोपहर 12 बजे जब जेसीबी मशीन ने माइनर के हैड पर सिल्ट सफाई शुरू हुई तो भाजपा नेता सूर्यप्रताप सिंह, राजपाल व अमर सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और तपती दोपहर में जेई राजवीर सिंह को डियूटी करते देख प्रसन्नता व्यक्त की। इधर माइनर में सिल्ट सफाई की खबर सुनकर कमाण्ड एरिया के कई गाँवों में खुशी की लहर दौड़ गई।दोपहर बाद एसडीओ धर्मपाल मित्तल ने भी मौके पर पहुंचकर किसानों ने वार्ता की।उन्होंने किसानों को हरसंभव तरीके से पानी पहुंचाने का वायदा किया।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button