आईरा खान ने कर ली सगाई(engaged, ), सरेआम BF को किया Lip Lock

आईरा खान : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आईरा खान अपने निजी जीवन और कोजी फोटोज़ को लेकर छाई रहती हैं. अब आमिर खान की लाडली ने अपने बॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर नुपुर शिखरे संग सगाई (engaged, ) कर ली है. इस सगाई का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
नुपुर शिखरे संग सगाई
आमिर खान की बेटी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई की है. खुद इरा ने वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. इस वीडियो में नुपुर उनको घुटनों के बल पर बैठकर प्रपोज करते दिखाई दिए हैं. इरा और नुपुर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ज्ञात हो कि इरा साल 2020 से नुपुर को डेट कर रही हैं. नुपुर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद करते हैं.
सगाई का ये वीडियो है रोमांटिक
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, इरा को नुपुर ने एक शो में प्रपोज किया है. इस वीडियो में वो गर्लफ्रेंड इरा की ओर चलकर आते हैं. नूपुर इरा को रिंग पहनाते दिखते हैं. नुपुर घुटनों पर बैठकर इरा को प्रपोज कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ‘यस’ बोलते हैं. इरा ने ये खास पल शेयर करते हुए लिखा- ‘पोपाए- उसने हां कहा. इरा- हीही मैंने हां कहा.’
लोग दे रहे ऐसे रिएक्शंस
ज्ञात हो कि बिना बॉलीवुड में आए ही आईरा सोशल मीडिया की बड़ी स्टार बन चुकी हैं. ये स्टार किड सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं. आईरा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने लिखा कि ये मेरी देखी हुई सबसे प्यारी चीज है. उफ्फफ. नुपुर शिखरे बहुत फिल्मी उफ्फफ. तो वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने लिखा- ओएमजी मुबारक हो.