खेल

केन विलियमसन से लेकर मयंक अग्रवाल तक.आईपीएल( IPL) 

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद सभी की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग के रिटेंशन प्रक्रिया पर आकर टिक गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रीटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर दे रखी थी. मंगलवार को यह प्रक्रिया भी संपन्न हो गई, जिसमें कई आईपीएल( IPL)  टीमों ने दिग्गज खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया. इनमें कई चौंकाने वाले नाम भी रहे. दो फ्रेंचाइजी ने पिछले साल 10 करोड़ से ज्यादा रकम पाने वाले दिग्गजों को भी किनारा कर दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को नीलामी के लिए छोड़ दिया है. विलियमसन रिलीज होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के कप्तान को पिछले साल 14 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. हालांकि इस फ्रेंचाइजी का आईपीएल के 15वें सीजन में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और टीम प्वॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर रही. सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन में 5 मैचों में जीत मिली थी. इस फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए बड़ा फैसला लिया है.

जडेजा रिटेन, ब्रावो, विलियम्सन और पूरन रिलीज, देखिए टीमों की फाइनल लिस्ट

पिछले सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. दाएं हाथ के कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आईपीएल के 15वें एडिशन में पंजाब किंग्स ने केन विलियमसन के जितना ही यानी 14 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. हालांकि मयंक टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. पिछले साल बेहद मजबूत टीम होने के बावजूद मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स छठे स्थान पर फिनिश करने में सफल रही. 31 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने पिछले सीजन 13 मैचों में 16.33 के खराब औसत से सिर्फ 196 रन जुटा पाए थे

इस लिस्ट में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर के कप्तान निकोलस पूरन का है. पूरन पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. लेकिनइ स बार फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज से मुंह मोड़ लिया है. पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ 10.75 करोड़ में जोड़ा था. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए रिलीज किए गए किसी फ्रेंचाइजी की ओर से पूरन तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पूरन पिछले सीजन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button