आईपीएल फ्रेंचाइजियों का अब इंग्लैंड में दिखेगा दबदबा( इंग्लैंड )

लन्दन : इंग्लैंड ( इंग्लैंड ) और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 30 जुलाई को बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इंडियन प्रीमियर लीग की चार टीम के मालिकों ने द हंड्रेड में टीम के रणनीतिक साझेदार बनने के लिए हिस्सेदारी खरीदी है। द हंड्रेड में मालिकाना हक साझेदारों में भारत की जीएमआर, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, आरपीएसजी समूह और रिलायंस ग्रुप शामिल है। ईसीबी ने बताया कि इस समझौते से खेल को बढ़ावा देने में और अधिक मजबूती मिलेगी।
एक अक्टूबर से मिलेगा संचालन का हक
ईसीबी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया कि सभी चार टीमों के साझेदारों को एक अक्टूबर 2025 से संचालन करने की अनुमति मिलेगी। कई आईपीएल टीमों ने पिछले कुछ महीनों में द हंड्रेड में टीमों की हिस्सेदारी खरीदी है। इसमें प्रमुख तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। इस डील को लेकर ईसीबी ने ये भी बताया कि अभी 2 पार्टनर्स के साथ समझौता होना बाकी है, जो तय शर्तों के अनुसार ही होगा। आरपीएसजी ग्रुप जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मालिक हैं, उन्होंने द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजनल्स में 70 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है।
सनराइजर्स ने हासिल की 100 फीसदी हिस्सेदारी
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक सन टीवी नेटवर्क ने द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम की 100 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल किया है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली एसए20 में भी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स टीम के सह मालिक जीएमआर ग्रुप को सदर्न ब्रेव टीम की 49 फीसदी हिस्सेदारी मिली है, वहीं रिलायंस ग्रुप को ओवल इनविंसिबल्स टीम की 49 हिस्सेदारी मिलेगी, जिसको लेकर जल्द ही सभी शर्तें पूरी होने के बाद ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि द हंड्रेड के आगामी सीजन की शुरुआत 5 अगस्त से होगी।