main slideखेलप्रमुख ख़बरें

#ipl : DC को लगा झटका, ऑस्ट्रेलियन आलराउंडर अस्पताल में भर्ती

इंडियन प्रीमियर लीग(#ipl) के 15वें सीजन में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फीजियो पैट्रिक फरहाट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब टीम के आलराउंडर मिचेल मार्श को भी पोजिटिव पाया गया है। दिल्ली की टीम की तरफ से खेलने वाले आस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी टीम की तरफ से खुद दी गई है।

Bihar के नवादा में बड़ा हादसा

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सोमवार को मीडिया में टीम के सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आने के बाद ट्वीट के जरिए इस पर जानकारी दी गई। विदेशी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मीडिया में आ गई थी।

इस बीच ट्वीट में बताया गया कि दिल्ली कैपिटल्स के आल राउंडर मिचेल मार्श को करोना के टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है। इसके बाद उनको इसी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मार्श के कंडीशन पर नियमित रूप के नजर बनाए हुए है।

Pakistan Cabinet: शहबाज शरीफ के मंत्रियों ने ली शपथ !

सोमवार को ही BCCI की तरफ से इस बारे में बयान जारी करते हुए पीटीआइ के बताया गया था, “दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे के लिए रवाना होना था लेकिन पूरी टीम को सभी सदस्यों के साथ अपने अपने होटल के कमरे में ही आराम करने के लिए कहा गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा जिससे यह मालूम चल जाए कि फिजियो पैट्रिक के कोरोना का मामला अकेला था या टीम के कैंप में और भी मामले हैं।”

इस सीजन में अब तक दिल्ली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई। अब खेले 5 मुकाबलों में टीम को महज 2 जीत मिली है जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button