main slideअंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

IPL 2022: KKR को बड़ा झटका, पहले 5 मैच में नहीं खेल पाएंगे ये 2 बड़े खिलाड़ी

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की उप विजेता रही कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम को नए सीजन में फिर से फाइनल मुकाबले को दोहराना है। मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम के साथ होगा जहां टीम इस बार नतीजा अपने हक में कर टूर्नामेंट का आगाज जीत से करना चाहेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज आरोन फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल पाएंगे।

KKR को IPL के आगामी सत्र के पहले पांच मैचों में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज आरोन फिंच की कमी खलेगी। टीम के मेंटर डेविड हसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कमिंस पिछले में टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे जबकि इस बार कोलकाता ने 7.25 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। वहीं फिंच को मेगा आक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था। एलेक्स हेल्स के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद कोलकाता की टीम ने 1.50 करोड़ में फिंच को टीम के साथ जोड़ा है।

ग्लोबल प्लेटफार्म पर बड़ी सप्लायर बनेंगी ये कंपनियां( world)

हसी ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी व्यस्तताएं हैं। हर क्रिकेटर देश के लिए खेलना चाहता है और खेलना भी चाहिए। मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन वे मैच फिट रहेंगे। मैदान पर आते ही ड्रेसिंग रूम में जल्दी ढल जाएंगे।’

आस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा पांच अप्रैल को खत्म होगा, जबकि केकेआर का पांचवां मैच 10 अप्रैल को है। कोलकाता की टीम को पहले पांच मुकाबलों में बिना इन दोनों विदेशी धुरंधरों के उतरना होगा। गेंदबाजी में कमिंस टीम के लिए खास हैं जबकि फिंच को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button