IPL 2022 : Gujrat Titans Schedule
IPL 2022 : आइपीएल 2022 के शुरू होने में कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी टीम ने अपनी कमर कस ली है। पहली बार आइपीएल खेल रही Gujrat Titans की टीम आनपेपर काफी मजबूत दिख रही है। टीम की कमान भले ही नए कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में है लेकिन टीम संतुलित नजर आ रही है। हार्दिक से टीम को काफी उम्मीदें हैं। आइपीएल का ये सीजन न केवल Gujrat Titans के लिए महत्वपूर्ण रहेगा बल्कि पांड्या के टीम इंडिया में आने का रास्ता भी यही से निकलेगा। इसलिए उनके पास दोहरी जिम्मेदारी है। टीम को चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, और पंजाब किंग्स के साथ ग्रुप बी में जगह मिली है।
टीम नई है, उम्मीदों का बोझ कम है-
टीम पहली बार खेल रही है इसलिए इस पर किसी तरह की उम्मीदों का भार नहीं है और यही इस टीम की ताकत है। टीम में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, विजय शंकर और राशिद खान जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम अपना पहला मैच एक अन्य नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ 28 मार्च को खेलेगी।
IPL 2022 : Mumbai Indians Schedule
आइपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का शेड्यूल-
28 मार्च- लखनऊ सुपर जाइंट्स 7.30 शाम वानखेड़े स्टेडियम
2 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स 7.30 शाम एमसीए स्टेडियम
8 अप्रैल- पंजाब किंग्स 7.30 शाम ब्रेबोन स्टेडियम
11 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 शाम डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 अप्रैल- राजस्थान रायल्स 7.30 शाम डीवाई पाटिल स्टेडियम
17 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स 7.30 शाम एमसीए स्टेडियम
23 अप्रैल- कोलकाता नाइटराइजर्स 3.30 दोपहर डीवाई पाटिल स्टेडियम
27 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 शाम वानखेड़े स्टेडियम
30 अप्रैल- रायल चैलेंजर्स बैंगलोर 3.30 दोपहर ब्रेबोन स्टेडियम
3 मई- पंजाब किंग्स 7.30 शाम डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मई- मुंबई इंडियंस 7.30 शाम ब्रेबोन स्टेडियम
10 मई- लखनऊ सुपरजाइंट्स 7.30 शाम एमसीए स्टेडियम
15 मई- चेन्नई सुपर किंग्स 3.30 दोपहर वानखेड़े स्टेडियम
19 मई- रायल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 शाम वानखेड़े स्टेडियम
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम-
शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, राशिद खान, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरांगिनी, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, डामनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नलकांडे, वरुण एरान, नूर अहमद, आर साइ किशोर, यश दयाल और प्रदीप सांगवान।