main slideप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

IPL 2022: Punjab के खिलाफ मैच में इन खिलाड़ियों पर होगी Gujrat को जीत दिलाने की जिम्मेदारी !

IPL 2022 : ब्रेबोर्न स्टेडियम पर जब गुजरात की टीम पंजाब(Punjab) के सामने उतरेगी तो उसके सामने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती होगी। टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और उसने पहले लखनऊ और फिर दिल्ली को हराकर 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर जगह बनाई है। दिल्ली के खिलाफ मैच में लाकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी में तो बल्लेबाजी में शुभमन गिल टीम के लिए जीत के हीरो रहे थे। गिल ने उस मैच में 46 गेंदों पर 84 रन की तेज-तर्रार पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी करने से टीम के गेंदबाजी क्रम में गहराई आई है।

गुजरात की ओपनिंग बल्लेबाजी- दिल्ली के खिलाफ फार्म में लौटे शुभमन गिल और मैथ्यू वेड की जोड़ी पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है। पिछले मैच में वेड केवल 1 रन बना पाए थे। ऐसे में उनके पास अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

शिवसेना नेता यशवंत जाधव से जुड़ी 41 संपत्तियां कुर्क

मध्यक्रम में गुजरात- टीम का मध्यक्रम स्ट्रोंग नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या के रूप में टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज मौजूद है इसके अलावा डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी अच्छा काम कर रहे हैं। टीम को विजय शंकर के बल्ले से रनों की दरकार है तो अभिनव मनोहर जैसे युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। लखनऊ के खिलाफ मैच में तेवतिया ने मैच फिनिशर के रूप में बेहतरीन काम किया था।

गेंदबाजी में गुजरात– दिल्ली के खिलाफ मैच में वरुण एरान तकलीफ में नजर आए थे। वे अपने कोटे का ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। ऐसे में मोहम्मद शमी और लाकी फर्ग्यूसन का साथ निभाने के लिए प्रदीप सांगवान को शामिल किया जा सकता है। लाकी फर्ग्यूसन और शमी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी के तौर पर टीम के पास राशिद खान मौजूद हैं।

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button