uncategrized

IPL 2022 : प्लेऑफ की रेस में अभी भी मुंबई और चेन्नई की टीम

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में टूर्नामेंट की सबसे सफल दो टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। चेन्नई ने तो फिर भी एक जीत हासिल की है, मुंबई के अंकों का खाता तो 6 मैच खेलने के बाद भी नहीं खुल पाया है। अब ऐसे में सबके मन में सवाल यही है कि इन दोनों टीमों की प्लेआफ की उम्मीदें जिंदा हैं या खत्म हो गई।

जहांगीरपुरी विध्वंस में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का यथास्थिति का आदेश

आइपीएल के इस सीजन में अब तक का खेल देखें तो पांच बार की चैंपियन मुंबई ने सबसे ज्यादा निराश किया है। लगातार छह मुकाबले में उसे हार मिली है। वहीं चार बार इस ट्राफी को उठाने वाली चेन्नई का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। वहीं इस सीजन में उतरी दो नई टीमें गुजरात और लखनऊ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात की टीम इस सीजन 10 अंकों तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी। बाकी टीमों से अंकों का फासला बढ़ने की वजह से अब दोनों पूर्व चैंपियन टीम चेन्नई और मुंबई के प्लेआफ का सफर खत्म ही माना जा रहा है।

मुंबई की टीम का हाल बुरा-

यह पहला मौका है जब मुंबई की टीम ने लगातार छह मुकाबले खेले हैं और उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई। इससे पहले पांच मैच हारने के बाद भी टीम ने प्लेआफ में जगह बनाई थी लेकिन इस बार मामला अलग है। टीम ने 6 मैच गंवा दिए हैं और अब आगे उसके सामने 8 मैच बचे हैं। सभी 8 मैच जीतना चमत्कार से कम नहीं होगा और इन मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद भी मामला नेट रन रेट का होगा जो मुंबई का बहुत ही खराब है। टीम -1.048 नेट रन रेट के साथ इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। फैंस जरूर चमत्कार की उम्मीद कर रहे होंगे लेकिन आंकड़ों के मुताबिक अब टीम का सफर लगभग खत्म हो गया है।

चेन्नई के पास मौका बचा है क्या-

मुंबई से ही मिलती जुलती हालत चेन्नई के टीम की भी है क्योंकि 6 मैच खेलकर टीम को सिर्फ 1 जीत मिली है। टीम के पास 8 मैच बचे हैं और सभी मुकाबले जीतने के बाद ही वह प्लेआफ की दावेदारी पेश कर पाएगी। बाकी टीम के फार्म और चेन्नई के प्रदर्शन के हिसाब से तो यह आसान नहीं लग रहा। वैसे सारे मैच जीतने के बाद भी टीम नेट रन रेट के चक्कर में फंसेगी। इस वक्त टीम का नेट रन रेट -0.638 है और प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखे के लिए टीम को आगे बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button