खेल
IPL: इस कैच ने जीता सभी का दिल, लेकिन बेंगलुरु की टीम हार गई मैच
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-9 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने जलवा दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया। भले ही इस मैच में बेंगलुरु की टीम हार गई हो। लेकिन मैच के दौरान विराट की टीम के प्लेयर्स ने शानदार फील्डिंग का नमूना दिखाते हुए कुछ बढ़िया कैच भी लपके। ऐसा ही एक कैच रहा स्टुअर्ट बिन्नी का जिसे उन्होंने कवर बाउंड्री पर लपककर नीतिश राणा को आउट कर दिया। बिन्नी का शानदार कैच…
– 13th ओवर की आखिरी बॉल पर बॉलर युजवेंद्र चहल के सामने मुंबई के बैट्समैन नीतिश राणा थे।
– चहल की आउट साइड ऑफ स्टंप पर आती हुई बॉल को राणा ने कवर बाउंड्री की तरफ उठाकर खेला।
– शॉट काफी तेज और ऊपर की ओर था, जिसे देखकर लग रहा था कि बॉल सीधे बाउंड्री के पार ही जाएगी।
– तभी बॉल और बाउंड्री के बीच वहां फील्डिंग कर रहे स्टुअर्ट बिन्नी दीवार बनकर आ गए।
– चहल की आउट साइड ऑफ स्टंप पर आती हुई बॉल को राणा ने कवर बाउंड्री की तरफ उठाकर खेला।
– शॉट काफी तेज और ऊपर की ओर था, जिसे देखकर लग रहा था कि बॉल सीधे बाउंड्री के पार ही जाएगी।
– तभी बॉल और बाउंड्री के बीच वहां फील्डिंग कर रहे स्टुअर्ट बिन्नी दीवार बनकर आ गए।
– बिन्नी ने हवा में पीछे की ओर जंप लगाते हुए बॉल को लपक लिया। इस दौरान वे गिर भी गए।
– उनका ये कैच ज्यादा स्पेशल इसलिए हो गया, क्योंकि बॉल को पकड़ते वक्त उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि कहीं वो बाउंड्री के अंदर ना गिर जाएं।
– उन्होंने कैच को तो लपका ही, साथ ही गिरने के बाद भी बाउंड्री से अपने शरीर को दूर रखा।
– बिन्नी के इस कैच की कमेंटेटर्स ने भी काफी तारीफ की।
– उनका ये कैच ज्यादा स्पेशल इसलिए हो गया, क्योंकि बॉल को पकड़ते वक्त उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि कहीं वो बाउंड्री के अंदर ना गिर जाएं।
– उन्होंने कैच को तो लपका ही, साथ ही गिरने के बाद भी बाउंड्री से अपने शरीर को दूर रखा।
– बिन्नी के इस कैच की कमेंटेटर्स ने भी काफी तारीफ की।
ऐसा रहा मैच का हाल
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए।
– बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं थी, और एक वक्त पर टीम का स्कोर 3 विकेट पर केवल 60 रन था।
– लेकिन लोकेश राहुल के नाबाद 68*, सचिन बेबी के 25* और डिविलियर्स के 24 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 151 तक पहुंच पाया।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, और दूसरे ही ओवर में एक विकेट गिर गया।
– लेकिन अंबाती रायुडू के 44 रन और आखिरी ओवर्स में कीरोन पोलार्ड (19 बॉल, 35 रन) और जोस बटलर (11 बॉल, 29 रन) की शानदार पार्टनरशिप ने बेंगलुरु के हाथों से जीत छीन ली।
– बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं थी, और एक वक्त पर टीम का स्कोर 3 विकेट पर केवल 60 रन था।
– लेकिन लोकेश राहुल के नाबाद 68*, सचिन बेबी के 25* और डिविलियर्स के 24 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 151 तक पहुंच पाया।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, और दूसरे ही ओवर में एक विकेट गिर गया।
– लेकिन अंबाती रायुडू के 44 रन और आखिरी ओवर्स में कीरोन पोलार्ड (19 बॉल, 35 रन) और जोस बटलर (11 बॉल, 29 रन) की शानदार पार्टनरशिप ने बेंगलुरु के हाथों से जीत छीन ली।