आईपीओ(IPO opened)खुलते ही निवेशकों का पैसा हुआ डबल

नई दिल्ली. जिस तरह आमिर खान की फिल्म ‘3 Idiots’ ने धमाकेदार एंट्री कर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. उसी तरह फिल्म में उनके उड़ाए ड्रोन कंपनी की भी मार्केट में शानदार एंट्री हुई है. दरअसल, ड्रोन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ (IPO opened) को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला. कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर आज लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया.
2021 के बाद से यह पहली मेनबोर्ड यानी बीएसई एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनी बनी जिसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक रिस्पांस मिला. आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 672 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज BSE पर इसकी एंट्री 1305.10 रुपये पर हुई है. यानी सीधे 94 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है.
नहीं थम रही तेजी
लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी थम नहीं रही है. फिलहाल 1332.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, वहीं आईपीओ निवेशक हर शेयर पर 660.80 रुपये यानी 98 फीसदी मुनाफे में हैं. एंप्लॉयी को यह 32 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है यानी उनका पैसा डबल हो चुका है. बता दें कि आइडियाफोर्ज के 567 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए थे.
उम्मीद से ज्यादा दिखाया दम
आइडियाफोर्ज ने आईपीओ का प्राइस बैंड 638 672 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इस आईपीओ को कुल मिलाकर 106.60 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. निवेशकों के जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के दम पर आइडियाफोर्ज के स्टॉक की लिस्टिंग 1200 रुपये के करीब होने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन BSE पर इसकी लिस्टिंग 1300 रुपये से उपर हुई है. इस तरह 2021 के बाद यह पहला आईपीओ बन गया जिसे 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया.
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 से 30 जून तक अब खुला हुआ था. आइडियाफोर्ज आईपीओ में निवेशक का जबरदस्त रेस्पांस इसलिए भी देखा गया क्योंकि कंपनी में Infosys की 4.25 फीसदी हिस्सेदारी है. ideaForge में टेलीकॉम हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm, Florintree Capital Partners की भी हिस्सेदारी है. आइडियाफोर्ज पहली ड्रोन कंपनी है जो बीएसई और एनएसई होगी.
जानें कंपनी के बारे में
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के रेवेन्यू को देखें तो 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 161.45 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2021 में 36.32 करोड़ रुपये था. मुंबई स्थित आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना 2007 में हुई थी. इसने देश भर में सबसे ज्यादा स्वदेशी मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) तैनात किए हुए हैं. इसके ग्राहकों में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल, राज्यों के पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग शामिल हैं.