यूपी और केरल में PFI के अरेस्ट सदस्य से पूछताछ
मेरठ । PFI (inquiry) की गतिविधियों की जांच एजेंसी और इसके संवर्ग से विभिन्न मामलों में पूछताछ (inquiry) की। जिससे एजेसियों को पता लगा कि यूपी सहित देश के कई राज्यों में PFI विरोधियों को डराने की साजिश थी। पीएफआई को लेकर सितंबर के आखिरी सप्ताह में मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद समेत प्रदेश में छापेमारी हुई।
23 सितंबर को वेस्ट यूपी से PFI के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनमें ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के वेस्ट यूपी अध्यक्ष को शामली से अरेस्ट किया गया। गिरफ्तार सदस्यों से पता चला देश की आतंरिक सुरक्षा को खतरा पैदा करना PFI का मकसद जहां आतंकी घटनाओं के साथ हिंसा कराने की साजिश थी। PFI युद्ध की रणनीति जैसा माहौल तैयार कर रही थी। यूपी पूर्व में एसटीएफ और एटीएस ने सदस्यों को पकड़ने का बड़े स्तर पर काम किया।
जहां PFI के हार्डकोर सदस्यों में जब अंसार उर्फ अंसाद और फिरोज को केरल से गिरफ्तार किया गया। 2013 में केरल में PFI प्रशिक्षण शिविर से हथियार और विस्फोटक की बरामदगी हुई। प्रशिक्षण शिविर से तलवार, लकड़ी की छड़ी, मानव पुतले, विदेशी करेंसी, मोबाइल और PFI पम्फलेट जब्त किए गए थे।