main slideअपराधराष्ट्रीय

SFJ मुखिया के खिलाफ रेड कॉर्नर जारी करने से इंटरपोल का इनकार

खालिस्तान ( Against) की मांग को लेकर कई संगठन बने हैं और इन्हीं में एक है सिख फॉर जस्टिस। संगठन का गठन 2007 में अमेरिका में हुआ था। इसका सारा कामकाज ( Against) पन्नू ही देखता है।

पन्नू अमेरिका में रहता है और न्यूयॉर्क में वकालत करता है। उसे सिख फॉर जस्टिस का चेहरा माना जाता है। पन्नू कई सारी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।

इंटरपोल ने माना है कि पन्नू एक ‘हाई-प्रोफाइल सिख अलगाववादी’ है और एसएफजे एक ऐसा समूह है जो एक स्वतंत्र खालिस्तान की मांग करता है।

बावजूद इसके इंटरपोल का कहना है कि उसकी गतिविधियां गतिविधियों का एक स्पष्ट राजनीतिक उद्देश्य है ।

भारतीय छात्रों को खालिस्तानी झंडा उठाने और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने को और इसके बदले में उन्हें आईफोन 12 मिनी देने का वादा किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button