अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल विजेता शिवम गोस्वामी ने किया बर्ड का नाम रोशन
मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) –अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट योगा प्लेयर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर काकड़ा के योगाचार्य शिवम गोस्वामी ने लाखों लोगों में योग की अलख जगाई
*देश व विदेश के लोगों को कराया योग सिखा रहे हैं शिवम गोस्वामी के पास पूरी दुनिया से लोग आते हैं अमेरिका लंदन वियतनाम जर्मनी जर्मन आयरलैंड स्पेन Israel Switzerland जापान चाइना बुल्गारिया चारों महाद्वीपों के लोग योगाचार्य शिवम गोस्वामी से योग का प्रशिक्षण लेते हैं शिवम गोस्वामी योगासन मैं वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों गोल्ड मेडल जीत चुके हैं इनके नाम योगासन में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड है
दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित *योगाचार्य शिवम गोस्वामी ऋषिकेश में लक्ष्य योग एकेडमी चला रहे हैं जिसमें बच्चों को योग प्रशिक्षक बना रहे हैं तथा योग के खिलाड़ी बना रहे हैं उनके यहां ट्रेनिंग लेने वाले बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम कमा चुके हैं शिवम गोस्वामी लक्ष्य योग फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं तथा वियतनाम की एक इंटरनेशनल योगा कंपनी के मुख्य सदस्य हैं *योगाचार्य शिवम गोस्वामी ने लोगों को संदेश दिया योग करें निरोग रहे योग साधना से कम नहीं है तनाव को दूर बीमारियों को दूर करता है योग लोगों की दिनचर्या में आना जरूरी है एवं लोगों से अपील की योग में दिखावे से बचें ,योग को आत्मसात कीजिए*