प्रमुख ख़बरें
इंटर के छात्र देवेश कुमार ने जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया
बिजनौर,यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें पीजेएम इंटर कॉलेज के. इंटर के छात्र देवेश कुमार ने 600 में से 467 अंक प्राप्त कर गांव क्षेत्र और पीजेएम कॉलेज का नाम रोशन किया है परिवार वालों को खुशी की लहर है बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है शेरकोट के ग्राम नयागांव का निवासी देवेश कुमार पुत्र उमेश कुमार की सफलता से गुरुजन परिवार जनों में प्रसन्नता है|
प्रधानाचार्य राजीव कुमार जी की लगन मेहनत से इंटर कॉलेज लगातार उन्नति कर रहा है|प्रधानाचार्य राजीव कुमार विद्यालय की उन्नति के लिए लगातार प्रयासरत है और रिजल्ट को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं|प्रधानाचार्य राजीव कुमार छात्र के उज्जैन भविष्य की कामना की है|पीजेएम कॉलेज का रिजल्ट अच्छा रहा|