उत्तर प्रदेश

₹25000 के इनामियां अंतर्जनपदीय पशु चोर की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर: राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाई चोरी की घटना में वांछित चल रहे ₹25000 के इनामिया अंतर्जनपदीय पशु चोर को पुलिस ने जख्मी अंडरपास पास के समीप मुंड-भेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया l पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया l

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कूडा बाल्टी वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैंस चोरी की घटना में सजना वाल्मीकि निवासी नई बस्ती राधा नगर शकीरा निवासी फरीदपुर उसे रहना थाना थरियांव हाल पता नई बस्ती राधा नगर फिरोज खान निवासी सिमौर रोड गाजीपुर हाल पता नई बस्ती राधा नगर राहुल पासवान निवासी अमौरा थाना मालवा हाल पता नई बस्ती राधानगर के नाम प्रकाश मे आए थे l जिसमें तीन लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया था l जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे l एसपी ने वांछित अभियुक्त पर ₹25000 का इनाम भी घोषित कर दिया था l एएसपी ने बताया कि राधा नगर थाना पुलिस सोमवार की रात गस्त कर रही थी l मुखबिर की सूचना पर जख्मी अंडरपास के निकट जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तो वहां छिपे वांछित अभियुक्त राहुल पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी l जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया l उसके पास से तमंचा कारतूस व खोखा भी बरामद हुआ है l एएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अंतर्जनपतीय पशु चोर है l उसके खिलाफ जनपद सहित अन्य जनपदों में आपराधिक अभियोग दर्ज हैं l पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया l गिरफ्तारी करने वाली टीम में राधा नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राज किशोर निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र रत्नाकर, कांस्टेबल संदीप यादव, अंगद यादव, अभिनेश कुमार, मनजीत सोनकर, राहुल यादव,महिला कांस्टेबल रुक्मणी शर्मा, अभिषेक कुमार शामिल रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button