बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

30 सितंबर तक कोयले से चलने वाली इंडस्ट्री को बंद करने के निर्देश

पानीपत । हरियाणा (industry) के पानीपत की हैंडलूम मार्केट की 30 सितंबर के बाद मुश्किल और भी बढ़ने जा रही हैं। NCR में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने 30 सितंबर तक कोयले से चलने वाले उद्योगों को PNG गैस पर शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। उद्योगपतियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह पानीपत को एनसीआर (industry) से जल्द बाहर निकलवाने के लिए उद्योगपतियों से मीटिंग करें।

पानीपत इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रीतम सचदेवा ने बताया कि आज भी पानीपत के उद्योगपति इसी आस पर है कि वह एनसीआर से बाहर हो जाएंगे, लेकिन सरकार के साथ उनकी कोई अभी तक मीटिंग इस बात को लेकर नहीं हुई। ऐसे में एनसीआर के रूल ही लागू होंगे। पानीपत का 50% उद्योग ठप हो जाएगा।

पानीपत इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रीतम सचदेवा ने बताया कि कुछ इंडस्ट्रीज कोयले के साथ-साथ बायोफ्यूल यानी लकड़ी के बुरादे और लकड़ी के गुटकों के साथ संचालित की जाने लगी हैं, लेकिन बायोफ्यूल कोयले के मुकाबले और अधिक महंगा पड़ता है।

बता दें कि लगभग 2 महीने पहले सरकार ने पानीपत शहर और मतलौडा को NCR से बाहर करने के लिए प्लानिंग कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा था। अभी तक पानीपत और मतलौडा को NCR से बाहर नहीं किया गया। उद्योगपति भी इस असमंजस में फंसे हुए हैं की वह NCR से बाहर होंगे या नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button