अयोध्या

बिजली के जर्जर तारों को बदलने के निर्देश !

जौनपुर –  जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, सड़क निर्माण, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य विभाग जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेडिंग खराब थी | उसकी समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विवेक खन्ना को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में एक्सएलपी केबल लगाने तथा जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ऐसी सभी जगहे चिन्हित करें जहॉ जर्जर पोल है और उसको बदलने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल तथा आरडीएसएस स्कीम के संदर्भ में जानकारी लिया और पोल की रंगाई कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं, ग्रेडिंग सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में साफ-सफाई रखे, जनहितकारी योजनाओं के प्रति गम्भीरता दिखाते हुए पात्रों एवं वंचितो का चयनकर योजनाओं का लाभ दिलाये। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी.के. यादव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button