main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीयसोचे विचारें

‘सेल्फी विद तिरंगा’ के लिए युवाओं को करें प्रेरित

मथुरा । आजादी (Inspired) का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और मुख्य विकास (Inspired) अधिकारी डॉ. नितिन गौड ने कलेक्ट्रेट सभागार से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने कहा कि, ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र की कार्यकत्री, मुख्य सेविका और सुपर वाइजर अपने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों, उनके माता-पिता के साथ हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकालेंगे और ग्रामीणों को तिरंगा फहराने के मानक के प्रति जागरूक भी करेंगे।

रैली का नेतृत्व जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने किया। डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के गरिमा मय रीति से भव्य आयोजन कराने और सेल्फी विद तिरंगा में युवाओं को प्रेरित करने हेतु निर्देशित भी किया।

कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य, जीएम डीआईसी रामेंद्र कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश कुमार यादव, सीडीपीओ अशोक सिंह , डीपीएम, एडीपीएम आदि ने भी सहभागिता की।

जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सुपरवाइजर ने हाथ में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट सभागार से राजीव भवन तक रैली निकाली। राजीव भवन पर राष्ट्रगान और वंदे मातरम् गीत गा कर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button