बडी खबरें

दरोगा ने भाजपा नेता को दी गाली,ऑडियो वायरल,एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर

मैनपुरी। मैं एक दरोगा ने भाजपा नेता को दी गली ऑडियो वायरल होने पर एसपी विनोद कुमार ने दरोगा को किया लाइन हजिर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री शिवानू चौहान से गाली-गलौज करने के मामले में एसपी ने दरोगा अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। शुक्रवार को महामंत्री ने एसपी विनोद कुमार से मामले की शिकायत की थी। एसपी ने मामले में सीओ भोगांव से जांच रिपोर्ट लेने के बाद कार्रवाई की है।
 मामला थाना किशनी  से जुड़ा हुआ था। किशनी निवासी शिवानू चौहान ने एसपी से दरोगा की शिकायत की थी शिकायत में कहा था कि दरोगा अमित सिंह उनसे व्यक्तिगत रंजिश मानता है। उनके परिवार में हुए झगड़े में चचेरे भाई पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में ही पंजीकृत कार को छुड़ाने के लिए न्यायालय के आदेश के बाद भी दो हजार रुपये लेने का आरोप भी दरोगा पर लगाया है।
रुपये लिए जाने की शिकायत करने पर भाई विशाल को फोन करते हुए शिवानू चौहान को गालियां दीं। शिकायत के साथ कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई थीं। एसपी ने सीओ भोगांव सुनील कुमार को जांच के आदेश दिए थे। सीओ ने जांच में  दरोगा अमित सिंह को दोषी पाया था। इसी के आधार पर एसपी ने दरोगा पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button