main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंप्रेस विज्ञापितराज्य

महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या ज. एवं लखनऊ-कानपुर रेल खंड का निरीक्षण

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल पर प्रगतिशील विभिन्न प्रकार के विकास तथा निर्माण कार्यों एवं रेल परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन तथा संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन एवं यात्री सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ है।

इसी निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन दिनांक 09.06.22 को महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या के मध्य चल रहे रेल दोहरीकरण के कार्य को देखा एवं लखनऊ-कानपुर रेलखंड एवं इन रेलखंडों पर स्थित स्टेशनों का निरीक्षण विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से करते हुए समस्त व्यवस्थाओं एवं संरक्षा कार्यों को परखा एवं इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश पारित किये।

अयोध्या ज. एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने निरीक्षण करते हुए अयोध्या ज. तथा अयोध्या कैंट स्टेशनों के मास्टर प्लान पर RITES एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की एवं इस विषय में अपने सुझाव एवं निर्देश दिएI महाप्रबंधक ने इस अवसर पर अयोध्या ज. पर आयोजित एक बैठक में सम्मिलित होकर सभा में उपस्थित सांसद,लोकसभा,श्री लल्लू सिंह से भेंट की एवं उनको अयोध्या ज. एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर रेलवे द्वारा कराये जाने वाले कार्यों एवं विकास योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया साथ ही वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद भी स्थापित किया।

इसी क्रम में महाप्रबंधक ने अयोध्या कैंट-बाराबंकी रेलखंड पर (मल्हौर-बाराबंकी के मध्य) तीसरी एवं चौथी लाइन के दोहरीकरण कार्य एवं मल्हौर व बाराबंकी के यार्ड री-मॉडलिंग के कार्य का जायजा भी लिया। इसके अतिरिक्तअपने इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लखनऊ-कानपुर रेलखंड का भी गहन निरीक्षण किया एवं कानपुर से लखनऊ के मध्य विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड पर चल रहे प्रगतिशील विकास रेल कार्यों एवं निर्माणाधीन योजनाओं का अवलोकन करते हुए समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करने की बात कही एवं लखनऊ स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद स्थापित किया तथा रेलवे की समस्त मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए भेंटवार्ता की।

अपने इस निरीक्षण में महाप्रबंधक ने संरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन पर विशेष बल देते हुए समस्त स्टेशनों पर समस्त यात्री सुविधाओं की उपलब्धता एवं इनके आधुनिकीकरण की बात कही एवं स्वच्छता तथा अनुकूल पर्यावरण का वातावरण स्थापित करते हुए रेल प्रणाली के संचालन की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button