झोलाछाप चिकित्सको की धर-पकड़ हेतु नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण !
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली, डा0 संजय अग्रवाल द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि माह मई 2023 में अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर झोलाछाप चिकित्सको की धर-पकड़ हेतु नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किये गये। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को 02 व्यक्ति झोलाछाप चिकित्सक के रूप में कार्य करते हुए पाये गये। जिनका विवरण नीचे दिया गया है। इसके साथ ही कस्बा काँधला में दिनांक 22-05-2023 को सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवजात शिशु की हत्या की जाँच हेतु थाना कांधला में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि माह मई 2023 में झोलाछाप चिकित्सक के रूप में कार्य करने पर निम्नलिखित व्यक्तियों के विरूध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सम्बन्धित थाने में तहरीर दे दी गयी है। 1-संचालक ए०आर० चाईल्ड केयर क्लीनिक सिटी गार्डन वाली गली चरथावल बस अडडे के पास थानाभवन जनपद शामली।, 2-देव क्लीनिक एण्ड प्राथमिक उपचार केन्द्र आर्यपुरी कैराना जनपद शामली।