uncategrized

आईएनएस मोरमुगाओ युद्धपोत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ( क्रूज मिसाइल ) जैसे उन्नत हथियारों से लैस

मुंबई: हिंद महासागर क्षेत्र में रणनीतिक बढ़त बनाने के लिए चीन के प्रयासों के बीच इस सप्ताह के अंत में आईएनएस मोरमुगाओ के रूप में एक स्वदेशी गाइडेड-मिसाइल( क्रूज मिसाइल )  डिस्ट्रॉयर के कमीशन के साथ भारत की समुद्री युद्ध शक्ति को एक बड़ा बल मिलने वाला है. गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मोरमुगाओ के नाम पर 7,400 टन वजनी आईएनएस मोरमुगाओ का नाम रखा गया है, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में इंडियम नेवी में कमीशन करेंगे.

यह युद्धपोत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल जैसे उन्नत हथियारों से लैस है, जिसकी सीमा 290 किलोमीटर से 450 किलोमीटर तक बढ़ाई जा रही है, 70 किलोमीटर MRSAM (मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) सिस्टम, टारपीडो और रॉकेट लांचर , और विभिन्न गन सिस्टम्स के साथ-साथ रडार और सेंसर की एक विस्तृत श्रृंखला आईएनएस मोरमुगाओ को बेहद खास बनाती हैं. इसके शामिल होने से हिन्द महासागर क्षेत्र और उसके बाहर पहुंच, गतिशीलता और लचीलेपन के मामले में भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमता को और ताकत मिलेगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button