25 गेंदों पर खेली 54 रन (f 54 runs)की पारी..
नई दिल्ली. कप्तान डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में एक अदद जीत को तरस गई है. मुंबई ने उसके घर में जाकर 6 विकेट से रौंद दिया. दिल्ली की मौजूदा आईपीएल में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. इन सबके बीच डेविड वॉर्नर ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉर्नर टीम के साथी खिलाड़ी अक्षर की बैटिंग से खुश हैं और उन्हें ‘प्रमोशन’ देने की बात कह डाली.
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 15 अप्रैल को है. इस मुकाबले में अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए टॉप 4 में उतारा जा सकता है. इसका इशारा कप्तान डेविड वॉर्नर ने किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि पिछले तीन मैचों को देखें तो, हमारे लिए कुछ सकारात्मक चीजें हुई हैं. लेकिन हमें गुच्छों में विकेट नहीं गंवाने चाहिए. अक्षर जिस तरह से गेंद को हिट कर रहा है, उसे टॉप 4 में बैटिंग करनी चाहिए. ‘ इस मैच में अक्षर सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे.
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी… मुंबई ने खोला जीत का खाता… दिल्ली ने लगाया हार का ‘चौका’
अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर खेली 54 रन की पारी
वॉर्नर ने कहा कि पिछले 3 मैचों अद्भुत रहे लेकिन आज आज इसका अंत गलत हुआ. मैच की बात करें तो, दिल्ली की टीम अक्षर पटेल की 25 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 54 रन (f 54 runs) की पारी और कप्तान डेविड वार्नर (47 गेंद में 51 रन, छह चौके) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी के बावजूद 19.4 ओवर में 172 रन पर सिमट गई. इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.
डेविड वॉर्नर ने तीसरा अर्धशतक पूरा किया