बडी खबरें

जल जीवन मिशन के कार्यों की अद्यतन प्रगति से कराया गया अवगत

UttarPradesh:अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री एमपी सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद बोंदा में श्री डी०के० सिंह यूनिट कोआर्डिनेटर, (टेक्निकल) राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा खटान ग्राम समूह पेयजल योजना के 158 एम०एल०डी० डब्ल्यू०टी०पी० (जल शोधन संयंत्र), इन्टेकवेल, खटान पानी की टंकी एवं योजना से आच्छादित कठार ग्राम में कार्यदायी संस्था मैसर्स एल०एण्ड०टी० लि० द्वारा करायी जा रही जलापूर्ति का स्थलीय निरीक्षण किया गया|

राजकीय इंटर कालेज बांदा में पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मौके पर उपस्थित ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति कठार के अध्यक्ष / ग्राम प्रधान श्रीमती मोहम्मद्दीन तथा ग्रामवासियों से वार्ता कर पेयजल आपूर्ति के विषय में वास्तविक स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त किया, निरीक्षण के दौरान संचालित गृह जल संयोजनों के 02-03 टोटियों में कम प्रेशर पाया गया एवं ग्राम में बिछाई गयी पाइप लाइन में खोदी गयी सड़क को ठीक नही कराया गया था,  रोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था मैसर्स एल०एण्ड०टी० लि० के प्रोजेक्ट हेड श्री बालियान एवं श्री लक्ष्मणन को तत्काल ठीक कराने के उपरान्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। स्थलीय निरीक्षण के दौरान l अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) श्री महेन्द्र राम, जल निगम (ग्रामीण) तथा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सहायक अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियर तथा कार्यदायी संस्था मेसर्स एल०एण्ड०टी० लि० एवं मैसर्स एन०सी०सी० लि० के के शीर्ष इंजीनियर उपस्थित रहे। स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त, श्री डी०के० सिंह द्वारा कार्यदायी संस्थाओं, अपर जिलाधिकारी (नमामि गर्ग) एवं जल निगम (ग्रामीण) के साथ समीक्षा बैठक की गयी, बैठक के दौरान ग्राम कठार एवं नारायणपुर के प्रधान से दूरभाष पर वार्ता कर पेयजल आपूर्ति की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गयी एवं खटान तथा अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु दोनो कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिये गये साथ ही चित्रकूट धाम मण्डल के आयुक्त से भेट कर जल जीवन मिशन के कार्यों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button