बडी खबरें

आपरेशन जागृति के तहत रामसिंह महाविद्यालय में छात्राओं को दी गयी जानकारियां

किशनी।बुधवार को नगर के रामसिंह महाविद्यालय में ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा उनसे संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में स्कूली छात्राएं,महिलाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रमा शंकर तिवारी ने कहा की महिलाओं और बालिकाओं को मोहरा बनाकर लोग झूठे मुकदमे दर्ज करा देते हैं जबकि मामले पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद,नाली विवाद आदि के होते हैं। ऐसे में परिवारों में दुश्मनी बढ़ती है और साधारण अपराध को महिला तथा बालिका संबंधी अपराध में परिवर्तित करने से मामले अत्यंत गंभीर हो जाते हैं।

जनपद के समस्त विकास खंड स्तर पर 5 से 16 दिसंबर तक रोजगार भर्ती का होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि लोग ऐसा ना करें यदि वास्तव में किसी महिला या बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है तो पुलिस उसके लिए तैयार है परंतु छोटे मामले के लिए अपने घर की लक्ष्मी को थाने में ना भेजें। उन्होंने बताया की आजकल साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है इससे हर किसी को बचाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि अवयस्क बालिका किसी के वहला फुसलाने से घर से चली जाती है।पर बाद में जब सच्चाई की जानकारी होती है कि उनके द्वारा सही नहीं किया गया तब तक समय निकल चुका होता है। इस संबंध में बालक व बालिकाओं से संवाद स्थापित करना बेहद जरूरी होता है,कार्यक्रम में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,प्रबन्धक जयवीर यादव,डॉक्टर गजराज यादव,सोनू भारद्वाज,काजल,आदि मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button