उत्तर प्रदेश
सूचना प्रसारण मंत्रालय और आईटीबीपी ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के आह्रवान के क्रम में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय,केंद्रीय संचार ब्यूरो और पूर्वी सीमान्त मुख्यालय,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) द्वारा लखनऊ के केंद्रीय भवन से कई किमी. लम्बी हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस रैली में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ने हिस्सा लिया
पूर्वी सीमान्त मुख्यालय,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल,उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, केंद्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री मनोज वर्मा और पीआईबी के उपनिदेशक डा.एम.एस यादव ने ‘हर घर तिरंगा’ रैली का नेतृत्व किया । भारतीय नागरिकों और राष्ट्रीय ध्वज के बीच निजी बंधन की भावना को बलवती बनाने के सिलसिले में सरकार की पहल ‘हर घर तिरंगा’ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये सूचना प्रसारण मंत्रालय और आई.टी.बी.पी. ने रैली का आयोजन किया ।
पूर्वी सीमान्त मुख्यालय,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल ने कहा कि यह मौका इस देश की आजादी के लिए जिन अमर सपूतों ने अपना बलिदान दिया था, उन सबको नमन, स्मरण और उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करने का हमारे लिए अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि आप सब भारत के आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जो देश के 135 करोड़ नागरिकों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का आधार बनेगा।
महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्घोष को आगे बढ़ाने के लिये हम सभी सांसदों और युवा नेताओं को इस अभियान में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेना चाहिये।
उन्होंने कहा, “हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज को सदैव ऊंचा रखने के लिये एक होकर और मिलकर काम करना होगा।” इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री मनोज वर्मा ने कहा कि कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हमें “औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और उनके असंख्य बलिदान की याद दिलाते हैं।”
उन्होंने कहा कि स्वंत्रता संग्राम से जुड़ी वीरता और सामाजिक समरसता की तमाम दास्तानें मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “जब हम गर्व से अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, तो उससे एकता, समरसता और सार्वभौमिक भाईचारे के हमारे राष्ट्रीय मूल्य भी परिलक्षित होते हैं।”
पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक डा.एम.एस.यादव ने कहा कि इस हर घर तिरंगा अभियान की शानदार सफलता के लिये हम सबको मिलकर काम करना होगा।उन्होंने कहा कि तिरंगा प्रतीक है, जो पूरे देश को एकबद्ध करता है। उन्होंने आगे कहा कि बाइक रैली से लोगों तक यह संदेश ले जाने में मदद मिलेगी कि वे 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा लगायें और हर घर तिरंगा के लक्ष्य को पूरा करें।