main slide
झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना

भोपाल। शुक्रवार की सुबह झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन पर रोका गया और तुरंत आरपीएफ और जीआरपी की टीमें ट्रेन के अंदर सर्चिंग में जुट गईं। ट्रेन के हर एक बोगी को जांचा गया। सर्चिंग के लिए डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया था। हालांकिए सर्च ऑपरेशन में ट्रेन में बम जैसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई। बाद में ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। करीब 35 मिनट तक ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पर खड़ी रही।मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों में बम की सूचना के ईमेल से अफरातफरी मच गई थीए जिसके बाद अगले दिन भी छात्र.छात्राओं की उपस्थिति में कमी देखने को मिली थी।