रसूखदारों ने गाली गलौज करते हुए महिला व उसके जेठ के लड़के को मारपीट कर किया घायल ,आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में पानी लगाते समय वीते दिन रसूखदारों ने एक महिला को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर दी । शोर सुनकर जव महिला के जेठ का लड़का बचाने आया तो उसे भी रसूखदारों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव वहादुरपुर निवासिनी ऊषा देवी पत्नी विजय सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते शनिवार की दोपहर एक बजे के लगभग वह अपने खेत में पानी लगा रही थी तभी गांव निवासी रसूखदार सुधीर कुमार व आदेश पुत्रगण नेत्रपाल सिंह व नेत्रपाल सिंह पुत्र शिवदयाल सिंह आकर मुझे गन्दी गन्दी गाली देने लगे जब मैंने गाली देने से मना किया तो तो जमीन पर गिराकर मेरे साथ मारपीट की। शोर सुनकर मेरे जेठ का लड़का अभिषेक पुत्र नेम सिंह बचाने आया तो उसे भी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।