main slide

रसूखदार लोग बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा कर बना रहे मकान,एससी एक्ट में दी फंसाने की धमकी

किशनी,अठत्तर वर्षीय बीमार बुजुर्ग ज्ञान सिंह पुत्र एवरन सिंह निवासी नैगवां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके तीन बेटे है जो मैनपुरी में रह रहे हैं। गांव में वह अपनी पत्नी राजबेटी के साथ रह रहते हैं। उनका कहना है कि उनके पास तीस बीघा जमीन है जिसमें से आठ बीघा जमीन आवादी में आ गई है। उनका आरोप है कि उनके गांव के कुछ नामजद रसूखदार जो कि कठेरिया समाज से हैं ने उनकी जमीन पर कब्जा कर,घूरा डालने,मकानात बगैरा बनाने तथा जानवरों को बांधना शुरू कर दिया है। जब उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अबैध कब्जा करने का बिरोध किया तो सभी ने एक राय होकर उनको हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी। उनका कहना है कि उक्त जमीन ग्रामसभा की है। 15 जनवरी को उनका बेटा रविन्द्रप्रताप उर्फ रवि मैनपुरी से घर आया और उनको कब्जा करने से रोका तो उक्त लोग गालीगलौज करने लगे और उसे भी हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी। पीडित ने कहा कि एक ओर उनकी जमीन पर अबैध कब्जा किया जा रहा है दूसरी ओर उनको फर्जी मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button