उत्तर प्रदेश

पट्टे की ज़मीन पर रसूखदारों ने कर लिया कब्जा पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता के नाम गांव की आबादी में पट्टा मिला था। जिस पर रसूखदारों ने कब्जा कर लिया है। जव वह खाली करने को कहता है तो उक्त लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। थाना क्षेत्र के गांव मरहरी निवासी श्रीचन्द्र पुत्र स्व नेत्रपाल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता को गांव की आबादी में जमीन का पट्टा मिला था। जिस पर मेरे पिताजी के मरने के बाद गांव निवासी रसूखदारों सुखराम , रवि , बांकेलाल, हरीराम व वालेंन्द्र ने जवरन कब्जा कर लिया। जव विरोध किया तो उक्त लोग झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button