मंदिर की जमीन पर रसूखदार अवैध कब्जा करने का कर रहे प्रयास !
किशनी – क्षेत्र की ग्राम सभा दाउदपुर के गांव रायहार निवासी अनिल चतुर्वेदी पुत्र त्रिवेणी सहाय चतुर्वेदी ने तहसीलदार विशाल यादव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सुरेश चंद्र दुबे पुत्र कन्हैया लाल दुबे ने अपनी मृत्यु से पूर्व अपनी चल और अचल संपत्ति की वसीयत अपने द्वारा निर्मित शंकर जी महाराज के मंदिर के नाम वर्ष 2009 में कर दी थी।उक्त जमीन के वही सर्वराकार हैं तथा उसी समय से मंदिर से लगी जमीन पर अब तक मंदिर का ही कब्जा है जोकि उन्हीं की देखरेख में चल रहा है ।
मंदिर के सर्वराकार ने तहसीलदार से की शिकायत
इसके अलावा वहीं पर धार्मिक अनुष्ठान कथा भागवत आज का भी आयोजन किया जाता है ।उन्होंने आरोप लगाया कुछ रसूखदार लोग उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है।उक्त आरोपी गांव में जाकर बटाईदार को धमकाते हैं और उक्त जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए दबाव बनाते हैं। उन्होंने कहा की अवैध कब्जा का प्रयास करने बालों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आदेशित किया जाए। तहसीलदार विशाल यादव ने वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।