अपराध
रसूखदार नहीं लगाने दे रहे दरवाजा पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
बिछवां- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोसी रसूखदार उसे उसके घर में दरवाजा नहीं लगाने दे रहे हैं। जव भी वह दरवाजा लगाने का प्रयास करते हैं तो रसूखदार गाली गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। थाना क्षेत्र के गांव जसरऊ निवासी मोहनलाल पुत्र श्यामलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पड़ोसी रसूखदार रवी पुत्र दफेदार और रमेश पुत्र सुनपाल मुझे मेरे घर पर दरवाजा नहीं लगाने दे रहे हैं। जव भी दरवाजा लगाने का प्रयास करते हैं तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। वीते सोमवार को जब दरवाजा लगाने का प्रयास किया तो उक्त लोग झगड़े पर आमादा हो गये। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।