main slideराज्य
रसूखदारों ने युवक को गाली गलौज करते हुए की मारपीट व दी जान से मारने की धमकी !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक को रसूखदारों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव दूल्हापुर खिरिया निवासी आलोक कुमार पुत्र ओंमप्रकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते गुरुवार की शाम छह बजे के लगभग रघुनाथ कोल्डस्टोरेज सुल्तानगंज पर आलू लदे टैक्टर को लाइन में लगाने को लेकर रामनरेश पुत्र वेनीराम व सोनू निवासीगण नगला धुरा गाली गलौज करने लगे ।
जव मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।