रसूखदारों ने महिला को गाली गलौज करते हुए की मारपीट व दी जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज

बिछवां:थाना क्षेत्र के एक गांव में वीते दिन दोपहर में उपला पाथते समय गांव निवासी रसूखदारों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।
भोगांव की तरफ उल्टी तरफ से आ रहे कंटेनर चालक ने बाइक सवार मामी एवं भांजे के मारी टक्कर टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत निवासिनी गीता देवी पत्नी वलवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते मंगलवार की दोपहर बारह बजे के लगभग वह अपने खेत की खाली पड़ी जमीन पर उपले पाथ रही थी। तभी गांव निवासी रसूखदार कुलदीप पुत्र मंगूलाल , विपिन पुत्र सुशील कुमार व आकाश पुत्र शिवपाल आकर गाली गलौज करने लगे जव मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।