अपराध
रसूखदारों ने मां बेटा के साथ गाली गलौज करते हुए की मारपीट व दी जान से मारने की धमकी !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में वीती शाम घर के बाहर बैठे एक युवक को रसूखदारों ने गाली गलौज की तभी शोर सुनकर पहुंची मां व बेटा को मारपीट कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। थाना क्षेत्र के गांव खटाना निवासिनी सुधा देवी पत्नी राजेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते शुक्रवार की शाम सात बजे के लगभग उसका पुत्र विशाल घर के बाहर बैठा था तभी परिवार के ही उमाशंकर, क्रपाशंकर व देवेश कुमार पुत्रगण दिगम्बर सिंह व राजेश्वरी पत्नी देवेश, दीपा पत्नी उमाशंकर एक राय होकर आए और गाली गलौज करने लगे जव मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे व मेरे पुत्र को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा मामले की छानवीन शुरू कर दी है।\