uncategrized

रसूखदारों(influential people) ने युवक को गाली गलौज कर लाठी डंडे से की मारपीट

बिछवां ,थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह सुबह अपने घर में साफ सफाई कर रहा था तभी गांव निवासी रसूखदारों ने आकर गाली गलौज की और एक माह पहले लिखाये मुकद्दमा को बापस लेने के लिए दबाव डाला और न लेने पर जान से मारने की धमकी दी ।

जमीनी विवाद में झगड़ा करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के गांव हरचंन्दपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र रायसिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वुधवार की सुवह दस बजे के लगभग वह अपने घर के आंगन में बैठा था और घर की साफ सफाई कर रहा था, मेरे साथ मेरा डा्इवर तिलक सिंह व मेरा दोस्त नीरज कुमार भी बैठा था । तभी मेरे गांव निवासी रसूखदार अजव सिंह पुत्र जंगी सिंह , अवधेश कुमार , कौशलेंद्र , राजेन्द्र पुत्रगण अजव सिंह आकर गाली गलौज करने लगे और बोले जो एक माह पहले जो मुकद्दमा लिखाया है उसे बापस ले लो। जव गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button