अपराध
रसूखदारों ने महिला के साथ की गाली गलौज व मारपीट , पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीती शाम उसे ज़मीनी बिबाद के चलते गांव निवासी रसूखदारों ने गाली गलौज की जव उसने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव अड़ूपर निवासिनी आशा देवी पत्नी रोशनलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते गुरुवार की शाम सात बजे के लगभग जमीनी बिबाद के चलते गांव निवासी रसूखदारों दम्मीलाल पुत्र अनोखेलाल व समंतलाल पुत्र अनोखेलाल ने मेरे साथ गाली गलौज की। जब मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।