राष्ट्रीय

पंजाब की सीमा से हो रही घुसपैठ(घुसपैठ)

आम तौर पर देखा जाता है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर सीमा से ही राज्य में घुसपैठ  (घुसपैठ) की जाती रही है। हालांकि, अब आतंकियों ने नए रास्ते भी तलाशने शुरू कर दिए है।

लगातार हो रही आतंकियों की घुसपैठ
बीते कुछ महीनों से एक के बाद एक आंतकी हमलों ने जम्मू-कश्मीर को दहला कर रख दिया है। सोमवार की रात भी राज्य के डोडा जिले में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करते हुए भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। ऐसे में एक ऐसी खबर आई है जिससे आपको हैरानी हो सकती है। अब तक आतंकियों के घुसपैठ के मामले ज्यादातर जम्मू-कश्मीर की सीमा से देखे जाते थे। लेकिन अब आतंकियों ने अपनी प्लानिंग बदल ली है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।

पंजाब की सीमा से हो रही घुसपैठ
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने बताया है कि आतंकी पंजाब की सीमा से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अंतरराज्यीय सुरक्षा बैठक में नये तरीकों पर चर्चा की गई है। स्वैन ने कहा कि पंजाब की सीमा के माध्यम से राज्य में घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। हमने आपस में विचार-विमर्श करने का प्रयास किया कि आतंकी कौन से नए तरीके अपना कर घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं।

घुसपैठ रोकने को लेकर चर्चा
जम्मू-कश्मीर के पुलिस के डीजीपी स्वैन ने बताया कि हमने आतंकवादियों द्वारा सुरंगों के जरिए घुसपैठ करने और इससे निपटने के बारे में भी चर्चा की है। आपको बता दें कि अंतरराज्यीय सुरक्षा बैठक का आयोजन कठुआ में किया गया था जहां हाल ही में आतंकी वारदात में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। इस बैठक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button