main slideखेलराज्य

INDvsNZ: टीम इंडिया ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा, रोमांचक मैच 6 रन से जीतकर

टीम इंडिया ने रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने लगातार सातवीं वन-डे सीरीज जीती।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (147) व कप्तान विराट कोहली (113) के शतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बना सकी।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों कॉलिन मुनरो (75), कप्तान केन विलियमसन (64) और टॉम लैथम (65) की पारियों पर पानी फिर गया। इन तीनों ने काफी साहस दिखाया, लेकिन बुमराह ने अंतिम ओवरों में बाजी पलट दी। मैच में 138 गेंदों में 18 चौको और दो छक्को की मदद से 147 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तीन मैचों की सीरीज में दो शतकों की मदद से 263 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

बुमराह का 50वां शिकार, कीवी टीम का करारा पलटवार

कॉलिन मुनरो

338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। मुनरो ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 19 रन बटोरे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (10) को मिड ऑफ में दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर अपने वन-डे करियर का 50वां विकेट लिया।

बुमराह ने अपने करियर के 28वें वन-डे में यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह भारतीय गेंदबाजों में वन-डे में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। अजित अगरकर (23 मैच) के नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मोहम्मद शमी (29 मैच) इस मामले में तीसरे और इरफान पठान (31 मैच) चौथे नंबर पर हैं।

गप्टिल के जल्द आउट होने के बाद कॉलिन मुनरो (75) और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मुनरो ने इस दौरान अपने वन-डे करियर का चौथा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक जमाया। चहल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। 30 वर्षीय मुनरो ने 62 गेंदों में 8 चौको और तीन छक्को की मदद से 75 रन बनाए।

इसके बाद चहल ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को भी अपनी फिरकी में उलझाया और एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। विलियमसन ने 84 गेंदों में 8 चौको की मदद से 64 रन बनाए। फिर टॉम लैथम और रॉस टेलर (35) ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। दोनों टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने हुए थे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने पारी के 41वें ओवर की पहली गेंद पर टेलर को पॉइंट में जाधव के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button