Industrialist Anil Ambani : हाईकोर्ट में याचिकाः उद्योगपति अनिल अंबानी और टीना अंबानी, जाने पूरा मामला
प्रयागराज। Industrialist Anil Ambani : हाईकोर्ट में याचिकाः उद्योगपति अनिल अंबानी और टीना अंबानी, जाने पूरा मामला… इलाहाबाद हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दाखिल कर उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी सहित परिवार व कंपनी के अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है। अंबानी के खिलाफ बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में एक लाख पचास हजार करोड़ रुपये के घपले के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Industrialist Anil Ambani : दर्ज केस की सीबीआई से जांच कराने की अर्जी
16 मई 2022 को दर्ज केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है। मामले में 29 जून को सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डा. कौशल जयेंद्र ठाकर तथा न्यायमूर्ति गौतम चैधरी की खंडपीठ के समक्ष स्वतंत्र पत्रकार पवन कुमार की याचिका की सुनवाई होनी थी, लेकिन समयाभाव के कारण नहीं हो सकी।
Fierce Clash : आठ लोगों की मौत का वीभत्स था नजारा, जाने क्या हुआ था?
याची का कहना है कि इस मामले में विजय माल्या से दस गुना अधिक गंभीर धोखाधड़ी की गई है। सेबी ने जांच की और रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी को फ्राड घोषित किया है। कंपनी पर बैंकों व लेनदारों के डेढ़ लाख करोड़ रुपये के घपले का आरोप लगाया गया है।
Capital Kathmandu : भूकंप के झटके से एक बार फिर कांपा नेपाल, जाने पूरी खबर
याची का कहना है कि स्थानीय पुलिस सही विवेचना नहीं कर सकती। इसलिए केस सीबीआई को स्थानांतरित किया जाए। याचिका में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भी पक्षकार बनाया गया है। याची की अर्जी पर एसीजेएम बुलंदशहर के आदेश पर एफ आईआर दर्ज की गई है।