अंतराष्ट्रीयअपराध

THAILAND में अंधाधुंध गोलीबारी, 22 बच्चों सहित 34 लोगों की मौत !

थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी प्रोविंस में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में 34 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी है.

thailand Firing
thailand Firing

थाईलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी

थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी ना क्लांग प्रोविंस में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में 22 बच्चों सहित कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी रायटर ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी है. डिप्टी पुलिस स्पोक्सपर्सन आर्कोन क्रैटोंग ने बताया कि इस गोलीबारी में 34 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद गोलीबारी करने वाले शख्स ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

बच्चों के डे-केयर सेंटर पर हुई इस गोलीबारी में अब तक कुल 34 लोगों के मरने की सूचना है. मृतकों में बड़ी संख्या में 22 बच्चे शामिल हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी करने वाला एक पूर्व पुलिसकर्मी था.  प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को अलर्ट करते हुए इस अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. हालांकि, बाद में बंदूकधारी ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ज्ञात हो कि आसपास के अन्य देशों के मुकाबले थाइलैंड में काफी बड़ी मात्रा में लोगों के पास हथियार हैं. हालांकि, इसमें अवैध हथियार रखने वालों के आंकड़े शामिल नहीं हैं. यहां लाइसेंसधारी हथियारों के मालिक बहुत बड़ी संख्या में हैं. थाईलैंड में मास शूटिंग के मामले कम ही होते हैं, लेकिन साल 2020 में एक प्रॉपर्टी डील में गड़बड़ी होने पर गुस्से में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और 57 लोग घायल हुए थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button