खेल

टी तक भारत का स्कोर-188/2(188/2)

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. शुभमन गिल ने लंच के बाद अपना शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा सैकड़ा है. गिल के शतक पूरा करने के बाद चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए. उन्हें टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए. गिल-पुजारा के बीच 113 रन की पार्टनरशिप हुई. इससे पहले, रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत ने टी तक 2 विकेट के नुकसान पर 188 (188/2) रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने 180 रन ठोके थे. भारत के लिए आर अश्विन ने 6 विकेट झटके थे.

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन टी ब्रेक पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (103) और विराट कोहली (0) पर नाबाद हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 292 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा विकेट टॉड मर्फी ने लिया. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया.

शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. गिल ने टॉड मर्फी की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका लगा कर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया.
शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है.
शुभमन गिल ने भारत की पारी के 57वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर लगातार 2 चौके उड़ाए. वो 90 से अधिक रन बना चुके हैं. पुजारा भी अर्धशतक के करीब हैं
रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने खूंटा गाड़ दिया है. दोनों ने बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
युवा ओपनर शुभमन गिल अपने शतक की ओर से अग्रसर हैं. चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक के नजदीक पहुंच रहे हैं. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर पहली पारी में 150 रन पूरे कर लिए हैं. गिल 75 और पुजारा 33 रन पर नाबाद हैं.
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारत पहली पारी में 150 रन के करीब पहुंच गया है. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर डटे हुए हैं. गिल 72 रन बना चुके हैं.
शुभमन गिल ने लंच के बाद दूसरे ओवर में चौका जड़ा. कैमरन ग्रीन के ओवर की आखिरी गेंद पर गिल ने मिडविकेट की तरफ बाउंड्री लगाई.

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर डटे हुए हैं. पुजारा ने अर्धशतक ठोक दिया है.
भारत ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 65 रन बनाकर डटे हुए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट मैथ्यू कुहेनमेन के खाते में गया है.
भारत ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 65 रन बनाकर डटे हुए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट मैथ्यू कुहेनमेन के खाते में गया है.
भारतीय टीम ने 33 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 59 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 16 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. इससे पहले भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाया. रोहित 35 रन बनाकर आउट हुए.
युवा ओपनर शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को चौका जड़ककर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. भारत ने अपने 100 रन 29वें ओवर में पूरे किए. गिल 51 और चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन का ड्रिंक्स ब्रेक हो चुका है. भारत ने 1 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. भारत ने पहले सेशन में रोहित शर्मा का विकेट गंवाया है. भारत अभी भी 390 रन पीछे है.
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. शुभमन गिल अर्धशतक की ओर हैं. गिल ने अबतक 3 चौके और एक छक्का जमाया है.
भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. रोहित को स्पिनर मैथ्यू कुहेनमेन ने मार्नस लैबुशेन के हाथों कैच कराया. रोहित ने 58 गेंदों पर 35 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल का साथ देने चेतेश्वर पुजारा आए है .
भारतीय पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन लायन ने शुभमन गिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू का अपील किया लेकिन अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डीआरएस के लिए अंपायर की ओर इशारा किया लेकिन उनकी यह रिव्यू असफल रही.
भारत ने 14वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए. शुभमन गिल ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क को चौका जड़कर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. गिल और रोहित ने तीसरे दिन के खेल में अच्छी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने एक छोर से तेज और दूसरे छोर से स्पिन आक्रमण लगाया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: तीसरे दिन का खेल शुरू, रोहित- गिल की जोड़ी मोर्चे पर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर एंड अपडेट्स: चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. भारतीय टीम को अपने दोनों ओपनर्स से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. दूसरे दिन दोनों बैटर्स ने 10 ओवर का सामना किया था जिसमें 36 रन बनाए थे.

भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं शुभमन गिल 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरन ग्रीन के 114 रन के दम पर पहली पारी में 480 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ 38 और ओपनर ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए. लोअर ऑर्डर में टॉड मर्फी ने शानदार बैटिंग करते हुए 41 रन बनाए. नाथन लॉयन 96 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटै.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button