चैंपियनशिप में लहराया भारत का परचम (चैंपियनशिप)
नई दिल्ली. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन यानि 27 अगस्त को सभी की नजरें भारत के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा पर थी. मेन्स जेवलिन थ्रो में प्लेयर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन नीरज चोपड़ा के सामने सभी पस्त नजर आए. इस फाइनल से पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (चैंपियनशिप) में भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का परचम लहरा दिया है.
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के राउंड-3 में 88.77 मीटर भाला फेंक फाइनल में शानदार एंट्री मारी थी. यह उनका सीजन का बेस्ट प्रदर्शन साबित हुआ. यह जज्बा गोल्ड मेडलिस्ट ने फाइनल में भी दिखाया. हालांकि, नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली बाजी में सभी फैंस की सांसे रोक दी थीं. क्योंकि उनकी यह बाजी नाकामयाब साबित हुई. जब बारी आई दूसरी बाजी की तो उन्होंने वापसी की और भाले को 88.17 मीटर तक उड़ा दिया. उनके इस प्रयास के बाद प्रशंसक खुशी से झूम उठे और स्टेडियम शोर से गूंज गया.
अरशद नदीम के साथ हुई कांटे की टक्कर
नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. अरशद ने अपनी सर्वश्रेष्ठ बाजी में 87.82 मीटर दूर भाला फेंका. इसके बाद तीसरे और चौथी बाजी में अरशद गोल्डन ब्वॉय से आगे रहे. लेकिन नीरज चोपड़ा की पहली बाजी के बराबर दूरी तय करने में कामयाब नहीं हो सके. आखिरी बाजी तक नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल के दावेदार बने रहे और इतिहास का एक और पन्ना लिख दिया. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम के हाथ सिल्वर मेडल लगा.