खेल

भारतीय वेटलिफ्टरों ने दूसरे दिन 4 मेडल ( 4medals)जीते.

नई दिल्ली. भारतीय वेटलिफ्टरों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल जीत लिए. भारत ने शनिवार को मेडल जीतने की शुरुआत चांदी से की. संकेत सरगर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. इसके बाद गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज जीतकर मेडल की संख्या दोगुनी कर दी. इसके बाद सिर्फ गोल्ड मेडल बचा रह गया था, जिसका इंतजार खत्म किया मीराबाई चानू ने. एक साल ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं मीराबाई ने बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीता. दिन का चौथा पदक ( 4medals) भी वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने दिलाया.

बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत कोई मेडल नहीं जीत सका था. भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी भरपाई टूर्नामेंट के दूसरे दिन की. भारतीय वेटलिफ्टरों ने दूसरे दिन 4 मेडल जीते. इसकी बदौलत भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली में 8वें स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया 13 गोल्ड समेत 32 मेडल जीतकर टैली में पहले नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने 7 गोल्ड समेत 13 मेडल जीत लिए हैं. मेजबान इंग्लैंड तीसरे नंबर पर चल रहा है. उसने शनिवार रात तक 5 गोल्ड समेत 21 मेडल जीत लिए हैं. भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

स्टार वेटफिल्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने स्नैच में 88 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलोग्राम का भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 197 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. मीराबाई ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है. उन्होंने 2018 में गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोना जीता था. मीराबाई एक साल पहले टोक्यो ओलंपिक का भी गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली में अब तक 19 देश अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. इनमें से 12 देशों ने कम से कम एक गोल्ड मेडल जरूर जीता है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद कनाडा चौथे स्थान पर है. उसने 3 गोल्ड समेत 11 मेडल जीत हैं. स्कॉटलैंड, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका 2-2 गोल्ड जीतकर क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button