भारतीय टीम का स्कोर 200 रनों के करीब(भारतीय टीम )
भारत और ऑस्ट्रेलिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जहां 474 रनों के स्कोर पर सिमटी तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया (भारतीय टीम ) ने अपने 5 विकेट 164 के स्कोर तक गंवा दिए थे। दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में अब इन दोनों ही खिलाड़ियों से तीसरे दिन के खेल में बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है। भारतीय टीम को अभी भी फॉलोआन का खतरा टालने के लिए 110 रन और बनाने होंगे।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लाइव स्कोर
टीम इंडिया ने 52 ओवर्स में बनाए 180 रन
भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 52 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 22 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।