भारतीय टीम को 56 रनों से बड़ी जीत मिली है.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) को 56 रनों से बड़ी जीत मिली. भारत द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवरों में 123 रन ही बना सकी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम प्रिंगल रहे. प्रिंगल ने 15 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 20 रन की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की.
भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल, नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को 56 रनों से बड़ी जीत मिली है. भारत द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवरों में 123 रन ही बना सकी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम प्रिंगल रहे. प्रिंगल ने 15 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 20 रन की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की.
भारतीय टीम को नौवीं सफलता फ्रेड क्लासेन के रूप में हाथ लगी है. क्लासेन को अर्शदीप सिंह ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर किया है. क्लासेन भारत के खिलाफ बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर आउट हुए.
भारतीय टीम को आठवीं सफलता युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दिलाई है. अर्शदीप विपक्षी टीम के निचले क्रम के खिलाड़ी लोगन वान बीक को कार्तिक के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
भुवनेश्वर कुमार के दूसरे शिकार विपक्षी टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बने हैं. भुवनेश्वर ने इन्हें दीपक हुडा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. कैप्टन एडवर्ड्स भारत के खिलाफ आठ गेंद में पांच रन बनाने में कामयाब रहे.
शमी को मिली पहली सफलता, प्रिंगल को बनाया शिकार
नीदरलैंड्स की टीम को छठवां झटका टिम प्रिंगल के रूप में लगा है. प्रिंगल को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. प्रिंगल भारत के खिलाफ 15 गेंद एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब रहे.
नीदरलैंड्स की पारी के 15.2 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम ने 15.2 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए हैं. नीदरलैंड्स को अगर यह मुकाबला जीतना है तो उसे आखिरी के पांच ओवरों में 95 रन बनाने होंगे, जो अब लगभग असम्भव नजर आ रहा है.
सिडनी में रविचंद्रन अश्विन को दूसरी सफलता भी हाथ लग चुकी है. इस बार उन्होंने दीपक हुडा के हाथों टॉम कूपर को कैच आउट करवाते हुए दिलवाई है. कूपर भारत के खिलाफ पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में नौ रन बनाने में कामयाब रहे.
सिडनी में भारतीय टीम को चौथी सफलता भी हाथ लग चुकी है. टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कॉलिन एकरमैन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाते हुए यह सफलता दिलवाई है. एकरमैन भारतीय टीम के खिलाफ 21 गेंद में एक चौका की मदद से 17 रन बनाने में कामयाब रहे.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता बास डि लीड के रूप में प्राप्त हुई है. लीड को अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. बास डि लीड भारत के खिलाफ 23 गेंद में 69.56 की औसत से 16 रन बनाने में कामयाब रहे.
नीदरलैंड्स पारी के आठ ओवर समाप्त हो गए हैं. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का रन औसत काफी निचे है. टीम के लिए मौजूदा समय में बास डि लीड (15) और कॉलिन एकरमैन (7) पारी संवारने में जुटे हुए हैं. टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 41 रन है.
नीदरलैंड्स की टीम ने भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले पॉवरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए हैं. टीम के लिए बास डि लीड (7) और कॉलिन एकरमैन (2) मैदान में मौजूद हैं, और पारी संवारने में जुटे हुए हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी दोनों सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (1) और मैक्स ओ’ डाउड (16) हैं. विक्रमजीत को भुवनेश्वर कुमार और डाउड को अक्षर पटेल ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
भारतीय टीम द्वारा मिले 180 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. टीम ने पांच ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर महज 22 रन बनाए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में बास डि लीड (3) और कॉलिन एकरमैन (1) रन बनाकर मौजूद हैं. आयरिश टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (1) और मैक्स ओ’ डाउड (16) हैं.
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मैक्स ओ’ डाउड के रूप में प्राप्त हुई है. डाउड को ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. भारत के खिलाफ डाउड 10 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाने में कामयाब रहे.