main slideअंतराष्ट्रीय

भारतीय मूल के सिख युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या

कनाडा । भारतीय मूल (Indian values) के सिख युवक की कनाडा के अलबर्टा प्रांत में गोली मारकर हत्या (Indian values) कर दी। गोली चलने की घटना तीन दिसंबर को रात को सामने आई थी। इस तरह की कनाडा में एक महीने यह दूसरी घटना है। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध वाहन को इलाके से निकलते हुए देखा ।

https://vicharsuchak.in/if-the-pole-is-not-changed-soon-a-big-incident-can-happen/

21 वर्षीय सिख महिला तीन दिसंबर को की गोली मार दी गई थी। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के आने से पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके बचाने की कोशिश की उसको सीपीआर दिया।

https://vicharsuchak.in/dm-reprimanded-the-officers-who-came-with-incomplete-information/

तीन दिसंबर की रात को निवासियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच करने के लिए भी कहा गया। वही मौत के तरीके को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या बताया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button