भारतवंशी अफसर को तीन महीने की जेल की सजा

सिंगापुर (prison sentence) के चांगी एयरपोर्ट पर तैनात भारतवंशी अफसर को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। जून-जुलाई 2021 को अपनी ड्यूटी के दौरान मोहन ने करीब 1417 सिंगापुरी डॉलर के बराबर के तंबाकू उत्पाद (prison sentence) गायब कर दिए। नियम तोड़ने वालों से तंबाकू उत्पाद एयरपोर्ट पर जब्त किए थे।
एयरपोर्ट पर जब्त करीब 1417 सिंगापुरी डॉलर मूल्य का तंबाकू अपनी जेब में भरा जिसके बाद सजा सुनाई गई।तंबाकू उत्पादों की जब्ती करने वाली ब्रांच काचांगी एयरपोर्ट पर मई 2021 में अधिकारी बनाया गया।
अधिकारी के तौर पर मलेशियाई नागरिक मोहन को सिंगापुर की सर्टिस सिस्को पुलिस फोर्स में नियुक्त किया गया था। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से शाखा में काम करने वाले अधिकारियों को तंबाकू और इससे जुड़े उत्पाद जब्त करने होते हैं। बताया गया है कि इस मामले में उसे पांच साल तक की सजा हो सकती थी।